23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगा ब्लैकआउट मॉकड्रिल, डीएम ने की समीक्षा

Share

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर उत्तर प्रदेश दिवस के तहत होगा आयोजन

जनवरी। उत्तर प्रदेश दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले ब्लैकआउट मॉकड्रिल की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन 23 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन जौनपुर में सायं 6 बजे से किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं।

आपात स्थिति से निपटने की होगी तैयारी
जिलाधिकारी ने कहा कि मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी आकस्मिक या आपात स्थिति में त्वरित, समन्वित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है। इसके माध्यम से विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय एवं त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली का परीक्षण किया जाएगा, ताकि वास्तविक आपदा की स्थिति में आमजन की सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए।

डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।

अधिकारी रहे मौजूद बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) परमानंद झा, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *