एमपी में मिली अधजली लाश का खुला राज
जौनपुर : /कटनी/ मध्य प्रदेश
एसपी कटनी एमपी अभिजीत रंजन ने बताया कि शव बुरी तरह जल चुका था इसीलिए उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने हाइवे से लेकर आसपास लगे करीब आधा सैकड़ा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो एक स्थानीय युवक अभिषेक यादव की पहचान हुई,उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई,उसने बताया कि मृतक का नाम संदीप यादव (30 वर्ष) है और जौनपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।
कटनी पुलिस ने स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में मिली अधजली लाश के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है,कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी,मृतक के दोस्त से पत्नी के संबंध थे,दोस्त ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया था। दरअसल, कटनी जिले में एक नवंबर की सुबह एक अर्द्धजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी,घटना की जानकारी लगते ही स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर, टीआई अखिलेश दहिया, डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट सहित फॉरेंसिक टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची थी, इलाके को सील करते हुए जांच शुरू की तो खुलासा हुआ।
संदीप यादव पुत्र महेंद्र प्रसाद यादव जिसकी उम्र लगभग 30 साल है सलैया थाना आसपुर जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है और जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में रहकर ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता है वही पर वह किराए पर भी रहता है।
जहां जौनपुर निवासी दीपक यादव का उसके घर आना जाना हो गया और दीपक की निगाहें उसकी खूबसूरत पत्नी पर अटक गई मृतक संदीप यादव अपने दुकान पर समय देने के वजह से घर पर कम आता जाता था उधर दीपक का अवैध संबंध उसकी पत्नी से हो गया बताया जा रहा है यह संबंध पिछले तीन साल से चल रहा था,जब संदीप यादव को इसकी जानकारी हुई तो इसकी वजह से अक्सर संदीप यादव अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता रहता था यह बात दीपक को नागवार लगी तो उसने अपने एक अन्य दोस्त सत्येंद्र यादव जो कि आपराधिक परवर्ती का बताया जा रहा है के साथ मिलकर दिवाली से 2 दिन पहले संदीप यादव को जान से मारने की योजना बनाई।
योजना अनुसार सत्येंद्र यादव का मध्य प्रदेश के कटनी के घुघरी गांव निवासी अभिषेक यादव के यहां रिश्तेदारी थी सत्येंद्र यादव और दीपक ने मिलकर संदीप यादव को मेहर घूमने की योजना बनाई और इस तरीके से उन्होंने रास्ते भर अधिक शराब उसकी पिलाई और घुघरी गांव में पहाड़ों के बीच में ले जाकर के योजना के अनुसार सिर कुच कर उसकी हत्या कर दी सतेंद्र के अनुसार
उसके चचेरे भाई अभिषेक यादव उसके दोस्त आनंद यादव व एक किशोर ने मिलकर संदीप की हत्या को अंजाम दिया। इस हत्या में संदीप की पत्नी ने भी साथ दिया जो जौनपुर में रहकर के मोबाइल पर पूरी लोकेशन लेकर हत्या के बारे में जानकारी ले रही थी उसको पुलिस ने अभी गिरफ्तार नही किया है।