
जौनपुर : श्रीमती सीमा द्विवेदी को राज्यसभा का उपसभापति नियुक्त किए जाने पर जनपद के सभी वर्ग के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है श्रीमती द्विवेदी भाजपा की राज्यसभा सदस्य हैं यह जनपद की लोकप्रिय और व्यवहार कुशल नेता हैं आप कई बार विधायक भी रही हैं अपनी व्यवहार कुशलता के नाते जनपद के नागरिकों जिसमें व्यापारी किसान शिक्षक वकील चिकित्सक श्रमिक वर्ग और पत्रकारों में भी खुशी व्याप्त है
श्रीमती द्विवेदी के इस पद पर पहुंचने से जहां जनपद में खुशी की लहर व्याप्त है वहीं जनपद वासियों के मन में यह उत्साह भी है कि अब जनपद का कायाकल्प हो जाएगा क्योंकि यह पूर्वी उत्तर प्रदेश का अति पिछड़ा जिला है यहां के दुर्दशा को आपने अपनी आंखों से देखा है और चाहे वह लोक निर्माण विभाग हो या चिकित्सा विभाग हो या फिर शिक्षा विभाग हो प्रशासनिक विभाग हो सभी को आपने बहुत ही नजदीक से देखा है इसलिए जनपद वासियों की यह अभिलाषा है कि आप इन सब विभागों को दुरुस्त करेंगी जिससे कि जनपद भी विकास की राह पर सबके साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके