22 सितम्बर को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षान्त समारोह

Share

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षान्त समारोह दिनांक-22 सितम्बर, 2024 को विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में पूर्वाह्न 10.30 बजे से आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। श्रीमती आनंदीबेन पटेल, माननीय कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल उत्तर प्रदेश समारोह की अध्यक्षता करेंगी। डा० आशुतोष तिवारी, संस्थापक निदेशक इन्स्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मटेरियल्स (आई०ए०ए०एम०), स्वीडन समारोह के मुख्य अतिथि श्री योगेन्द्र उपाध्याय, माननीय मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार एवं श्रीमती रजनी तिवारी, माननीय राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि होगें।विश्वविद्यालय के समस्त सम्मानित आचार्य, उपाचार्य, प्राध्यापक, परिषदों के सम्मानित सदस्य, पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित जन दिनांक-22.09.2024 को पूर्वाह्न 10.30 बजे विश्वविद्यालय के 28वें दीक्षान्त समारोह के अवसर पर सादर आमंत्रित है। निमंत्रण पत्र अलग से प्रेषित किय गये हैं। पी.एच.डी. उपाधिधारक तथा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता छात्र/छात्राओं को पत्र के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। सर्वसम्बन्धित को निमंत्रण पत्र/सूचना पत्र साथ में लाना अनिवार्य है।

कुलसचिव

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *