
पाकिस्तान में आतंकवादी केन्द्रो में नव ठिकानों को नष्ट करने के बाद स्थिति रुक गई थी। पाकिस्तान ने बाजाय शांत रहने के आतंकवादियों के पक्ष में जम्मू कश्मीर से गुजरात तक देश के 15 स्थानो पर जिसमें एक सिख गुरुद्वारा भी था। निशाना बना करके आक्रमण किया। किंतु हमारी सेना ने विफल कर दिया। यही नहीं, पाकिस्तान की धृष्टता को देखते हुए हमारी सेना ने तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए लाहौर में पाकिस्तान के डिफेंस आर्टिलरी अर्थात एयर डिफेंस सिस्टम और रावलपिंडी स्टेडियम को ही तबाह कर दिया इससे पाकिस्तान और वहा जनता काफी घबराहट में है क्योंकि दुनिया का कोई भी देश उसके पक्ष में खड़ा नहीं हुआ। अमेरिका राष्ट्राध्यक्ष “ट्रंप” ने कड़े शब्दों में कहा है-
कि पाकिस्तान ! तुम्हारी कार्यवाही गैर जिम्मेदाराना ढंग से आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है। यह कतई उचित नहीं है।
आज प्रातः पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के स्थलों जैसे राजौरी क्षेत्र में सिविल एरिया में मिसाइल से प्रहार किया है, हमारी सेना ने उसे विफल तो किया किन्तु जन-धन का थोडा नुकसान बताया जा रहा है अब सेना ने दुश्मन देश के प्रति कार्यवाही को थोड़ा और तेज कर दिया है
अब हमारी सेवा ने पी.ओ.के. के बंकरो पर प्रहार शुरू कर दिया है जिससे आम नागरिकों में दहशत है किंतु दहशतगर्दो के पक्ष में पाकिस्तान का प्रेम काम नहीं हो रहा है।
अब हमारी स्थल सेना, नभ सेना और जल सेना भी युद्ध के लिए सक्रिय हो रही है। हमारे देश का विपक्ष भी “ऑपरेशन सिंदूर” के पक्ष में होकर के पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए बात कर रहे हैं इसलिए आवश्यक हो गया है कि पाकिस्तान को हर तरह से मुंह तोड़ जवाब दिया जाए।