
गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे (Air India Plane Crash) से देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया स्तब्ध है. इस दर्दनाक हादसे में विमान यात्रियों और क्रू मेंबर्स सहित कुल 265 लोगों की जान चली गई है. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी अब लगभग समाप्त हो चुका है. इस भीषण हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति की जान बची है. प्लेन क्रैश के बाद घटनास्थल का जो मंजर था वो बेहद खौफनाक था. जहां सब कुछ जल गया था, वहां एक चमत्कार भी देखने को मिला. दरअसल, रेस्क्यू के दौरान भगवत गीता (Bhagwad Geeta Video Viral) वहां से मिली, जो किसी यात्री की हो सकती है. हैरानी की बात ये है कि इस धार्मिक ग्रंथ को जरा सा भी नुकसान नहीं पहुंचा.
वहां मौजूद लोग इसे किसी चमत्कार की तरह देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. सोशल मीडिया X पर एस वीडियो को 6 लाख से भी ज्यादा यूजर इस वीडियो को देख चुके हैं. इस वीडियो में एक व्यक्ति दुर्घटनास्थल पर मलबे के बीच से गीता के पन्नों को दिखाते नजर आया.
मलबे में बुरी तरह जले और टूटे-फूटे विमान के हिस्सों के बीच भगवद गीता का सुरक्षित पाया जानान केवल चमत्कारी माना जा रहा है. बल्कि, यह लोगों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बन गया है.
कैसे हुआ ये विमान हादसा?
यह दर्दनाक विमान हादसा उस समय हुआ जब एअर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी. टेकऑफ के बाद कुछ ही मिनट में यह विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई. केवल एक यात्री रमेश विश्वाशकुमार जीवित बच सके. वो सीट संख्या 11A पर आपातकालीन द्वार के पास बैठे थे और समय रहते विमान से कूदकर जान बचाने में सफल हुए. इसके अलावा 24 अन्य लोगों की भी मौत हुई है, जो हादसे के बाद विमान की चपेट में आए.