“सशक्त नारी, सशक्त समाज” के अभियान पर विशेष

Share

वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर “सशक्त नारी, सशक्त समाज” अभियान के तहत किशोरियों को जागरुक किया गया तथा विभन्न सुरक्षा उपायों से उन्हें सशक्त बनाया गया।


अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पावर गर्ल्स (UPCEG) तथा मिलान फाउंडेशन के तत्वावधान में “सशक्त नारी, सशक्त समाज” अभियान के अंतर्गत वाराणसी के भगवानला मलिन बस्ती में किशोरियों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। UPCEG, उत्तर प्रदेश राज्य के 50 से अधिक संस्थाओं का एक नेटवक है, जो कशोरयों के सशिक्तकरण और उनके समान अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लए काम करता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को सशक्त बनाना, उन्हें समान अवसर दिलाना और समाज में उनकी भूमिका को मजबूती से स्थापित करना रहा।


कार्यक्रम का नेतृत्व रंजना गौर सचिव सार्क द्वारा किया गया, जो UPCEG के सक्रिय सदस्य हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ किशोरियों ने गीत तथा सांसकृतिक प्रस्तुति से किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से किशोरियों को आत्मनिर्भरता, निर्णय लेने की क्षमता, शिक्षा और कौशल विकास के महत्व को समझाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वन स्टॉप सेंटर की मेनेजर ने बालिकाओं से संवाद करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई योजना और पॉक्सो अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि किशोरियों को कानूनी और सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूक करना समय की आवश्यकता है। साथ ही किशोरियों को सेंटर भ्रमण के लिए आमंत्रित भी किया गया।
मिशन शक्ति की टीम से सब इन्सपेक्टर निकिता सिंह तथा सब इन्सपेक्टर आरती ने मिशन शक्ति के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए साइबर क्राइम, यौन हिंसा धरेलू हिंसा तथा उनसे सुरक्षा के उपाय तथा हेल्प लाइन नंबर भी बताया. उस इलाके की सब इंस्पेक्टर निकिता ने हर तिमाही इन किशोरियों के साथ निरंतर संवाद जारी रखने का वादा भी किया।
कार्यक्रम के अंत में किशोरियों को फल तथा रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *