पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ने वाले अग्रणी नेता थे के. विक्रम राव

Share

वरिष्ठ पत्रकार व आई एफ डब्लू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव के निधन पर शोक एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित

जौनपुर: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार के. विक्रम राव के आकस्मिक निधन की सूचना से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर जनपद जौनपुर के पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया। बुधवार को पत्रकार भवन में एक शोक सभा का आयोजन यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जौनपुर द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने की।

शोक सभा में उपस्थित पत्रकारों व गणमान्य व्यक्तियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि के. विक्रम राव न केवल एक निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार थे, बल्कि पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ने वाले अग्रणी नेता भी रहे। उन्होंने हमेशा श्रमजीवी पत्रकारों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य किया। उनके नेतृत्व में पत्रकारों की आवाज को मजबूती मिली और कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए। पत्रकारो की सुरक्षा की मांग उठाने वाले पहले पत्रकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।

सभा में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी के. विक्रम राव के साथ बिताए पलों को साझा किया और उन्हें पत्रकारिता जगत का स्तंभ बताया। सभी ने एक स्वर में उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

शोक सभा में जिले के अनेक वरिष्ठ पत्रकार, यूनियन के पदाधिकारी व पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने उनके निधन को पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना की।
इस अवसर पर जनपद के कानून शिक्षाविद और साहित्यकार डा पीसी विश्वकर्मा के आकस्मिक निधन पर भी दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।


इस अवसर पर सम्पादकव यूनियन के उपाध्यक्ष ,प्रेम प्रकाश मिश्र, डा. यशवंत गुप्ता, राजन मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, कंचन सिंह, मंगला तिवारी, चंद्रमणि पाण्डेय, संजय उपाध्याय, विनोद विश्वकर्मा, अजीत सिंह, सुधाकर शुक्ला, वीरेन्द्र पांडेय, लालबहादुर यादव, संजय शुक्ला, सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *