
जौनपुर । माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डा आशाराम ने कहा है की उत्तर प्रदेश सरकार की यह नीति शासन के स्तर पर जीरो टॉलरेंस की बात कहना बिल्कुल बेईमानी साबित हो रही है। और चारों तरफ अंधेर गरदी मची हुई है। थानेदार राजस्व कर्मी और शिक्षा विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मनमानी कर रहे हैं लूट खसोट जारी है ।चाहे वह बेसिक शिक्षा का मामला हो, चाहे पुलिस विभाग का मामला हो ,चाहे तहसील सदर का मामला हो हर जगह लूटपाट जारी है सवाल यह है कि यह लोकप्रिय सरकार और इन बुराइयों को दूर करने में कितना समय लेगी।