
जौनपुर : (16 दिसम्बर ) : नगर पालिका परिषद क्षेत्र जौनपुर नगर में बढ़ रही ठंडक के बावजूद अलाव नहीं जलाया जा रहा है। जबकि गत वर्षों में नवम्बर के दूसरे तीसरे सप्ताह से ही अलाव जलाने का कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाता रहा। गौरतलब है कि अलाव के लिए चिन्हित स्थल प्रत्येक वार्ड में चार से पांच स्थानों पर रहता है। दिसम्बर आधा बीत रहा है लेकिन नगर प्रशासन इस जनहित के कार्य में भी कान में तेल डाले बैठा हुआ है। इससे नगर के गरीब लोगों, रिक्शावानो, रेलवे व बस स्टेशनों और जिला अस्पताल जैसे स्थानों पर ठंड से ठिठुरते लोग बेहद परेशान देखे जा रहे हैं। कुछ चिन्हित अलाव स्थलों को तो प्रशासनिक अधिकारी भी प्रतिदिन देखते हैं लेकिन इस तरफ इन लोगों का कतई ध्यान नही हैं। आवश्यकता है कि अलाव जलाने के कार्य को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी इसे अनिवार्य रूप से देखें और सम्बंधित अधिकारी को आदेश दें।