जफराबाद थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की बाढ़

Share

जौनपुर : जफराबाद थाने के अंतर्गत होने वाली चोरी की घटनाओं से आम नागरिक त्रस्त हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि पुलिस इन घटनाओं के प्रति पूर्णतः उदासीन है। ये घटनाएं पिछले छह महीने से ज्यादा बढ़ी हैं। घटनाओ में कुछ निम्नवत हैं।

विगत 15/16 सितम्बर की रात नें जफराबाद थाने के हल्का नम्बर 4 में रत्तीपुर गांव के कमलेश पाण्डेय के घर चोरों ने लगभग 7 लाख रूपये के आभूषण और नकदी की चोरी की। एक चेन, एक हार, कान न झाला, नथिया, मांग टीका, दो जोड़ी पायल, लरी, मीना और कुछ नकद रूपये आदि हैं। इस चोरी में लगभग आधा दर्जन बार थाने पर दो बार नगर पुलिस उपाधीक्षक, एक बार एसपी नगर और एक बार पुलिस अधीक्षक से कमलेश स्वयं अपनी फरियाद कर चुके हैं। प्राथमिकी भी दर्ज है क्षेत्रीय सहायक निरीक्षक किसी-किसी से कहते हैं कि चोरी हुई ही नहीं है।

इसी थाने के उत्तरगावां गांव के पाल बस्ती में भगेलू पाल के घर से चोरों ने लगभग 5 लाख रूपये के आभूषण और नकद रूपये पर हाथ साफ किया। जिस समय चोर घर में घुसे भगेलू की पुत्र वधू जग गयी और एक चोर को पकड़ लिया। लेकिन ताकतवर चोर ने उसे मार कर झोंक दिया और बक्सा लेकर तथा अटैची लेकर भाग गए। खाली अटैची और बक्सा दूर एक खेत में मिला।

इस घटना की भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्जनों बार भगेलू थाने का चक्कर लगाने के साथ ही अधिकारियों से भी मिल चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसी प्रकार करमहीं गॉव के मनोज मौर्या के यहाँ 25/26 नवम्बर 23 को लड़की की शादी थी। एक दिन पहले ही भयंकर चोरी हुई। शादी में दिया जाने वाला सामान, आभूषण और 70 हज़ार रूपये चोर उठा ले गए। थानाध्यक्ष नें उनकी भी प्राथमिकी भी नहीं लिखी। उन्होंने मनोज मौर्या से कहा कि आप जाकर शादी की व्यवस्था करो बाद में मैं चोरों को पकड़कर सारा माल बरामद करूँगा किन्तु कुछ भी नहीं हुआ। इसी प्रकार सेवई नाला पर शिव किराना स्टोर में दो बार ताला तोड़ा गया और सतनूं प्रजापति वकील के यहाँ भी चोरों ने हाथ साफ किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पायी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *