
श्याम नारायण पाण्डेय
जौनपुर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए स्मार्ट फोन के वितरण की व्यवस्था की गयी है जिसका लाभ अनुदानित और स्ववित्तपोषित प्रदेश के समस्त छात्र छात्राओं को दिया जा रहा है।

सरकार की मंशा है कि छात्र एवं छात्राएं स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा भी ग्रहण करें और अपना सामान्य ज्ञान भी बढ़ाएं। इस अवसर पर उपस्थित स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण 68 छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम बिहारी त्रिपाठी, कार्यक्रम के अध्यक्ष विक्रमादित्य मिश्र, कलावती इंटर कालेज सेवई नाला के प्रबंधक घनश्याम यादव, प्रबन्धक मालती शिक्षण संस्थान सरैयां नन्हकू विश्वकर्मा, मायाराम यादव और पत्रकार श्याम नारायण पाण्डेय द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विक्रमादित्य मिश्र ने कहा कि सरकार ने अच्छा अवसर दिया है सभी छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठायें।

आयोजनकर्ता महाविद्यालय के व्यवस्थापक अवधेश त्रिपाठी ने स्मार्ट फोन के गुण और दोष पर व्यापक प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को सचेत किया कि इस फोन के सकारात्मक प्रयोग से जहाँ आपका लाभ भी हो सकता है वहीं इसका नकारात्मक प्रयोग आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए इस दिशा में आपकी सावधानी आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, अभिभावकगण समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ वी.बी. यादव ने किया।