
: श्याम नारायण पाण्डेय, जौनपुर
डॉ० विशेष नारायण मिश्र श्री सनातन धर्म वैष्णव संगीत सम्राट की उपाधि से विभूषित हुए हैं। आप जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश में संगीत संकाय के गायन विभाग में सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त हैं। इसके पूर्व आपको जौनपुर जनपद की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जन- गण -मन द्वारा जौनपुर रन की उपाधि प्रदान की जा चुकी है आप पूर्वांचल के श्रेष्ठ संगीतज्ञ पंडित राम प्रताप मिश्र सहज सम्मान से भी विभूषित हो चुके हैं।
डॉ० मिश्रा को यह महत्वपूर्ण उपाधि प्राप्त होने पर उनके गृहजनपद जौनपुर के संगीत प्रेमियों, शिक्षकों, समाज के प्रतिष्ठित जनों और तमाम पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है। डॉ मिश्रा जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण पाण्डेय जी के पुरोहित कुल के हैं।