
जौनपुर : जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी और कर्मचारियों का धरना दिया गया जो जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की सदारत में संपन्न हुआ। इस बैठक में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की कई मांगों को ना पूर्ण होने पर संबंधित अधिकारी और शासन के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रमोद कुमार सिंह ने कहा की इसके लिए शिक्षक संघ जिला विद्यालय निरीक्षक को गत 10 मार्च तक का समय दिया था लेकिन उन्होंने संबंधित मांगों पर कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं किया। प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि यदि समय रहते संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन के लोग शिक्षा मंत्री से मिलकर संबंधित मांगों के बारे में लेने का आग्रह करेंगे।