
जौनपुर- प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल है विधानसभा के मानसून सत्र में पहले ही दिन मछली शहर विधायक रागिनी सोनकर ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है मरीज के अनुपात में डॉक्टर बहुत कम है एक सर्वे के अनुसार प्रदेश में 16 लाख कैंसर के मरीज है और उनकी संख्या प्रतिवर्ष बढ़ रही है किंतु कैंसर के चिकित्सा की प्रदेश सरकार के अस्पतालों में कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि गरीब मरीजों को गंभीर बीमारियों से निजात पाने के लिए क्या योजना है? उन्होंने जौनपुर मेडिकल कॉलेज में दुर्व्यवस्था और इमारत की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि यह चीज बहुत घटिया दर्जे की है प्रदेश में आईसीयू और वेंटीलेटर की तो बिल्कुल सुविधा ही नहीं है। प्रदेश के स्वास्थ्य एवम चिकित्सा मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री ने जवाब में कहा कि प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा-पूरा लाभ मिल रहा है और वह प्राइवेट अस्पतालों से भी लाभ उठा रहे हैं राजकीय स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी हैं मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी गंभीर मरीजों के लिए उनकी मदद की जा रही हैं।