प्रधान की मनमानी से ग्रामवासी परेशान

Share

जौनपुर : तहसील के हीरापुर गांव के प्रधान अपने ग्राम वासियों के साथ गुलामी के वक्त जैसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे कानून के ऊपर हैं । एक उसी गांव के हैं मनोज विश्वकर्मा। दिनांक 2 अगस्त 2024 की बात है प्रधान जी मनमानी ढंग से मनोज विश्वकर्मा के चक्र से चक रोड बनवाने लगे। औपचारिकता पूरी के बिना मनमानी करने से चक मालिक मनोज और उनकी पत्नी सुशीला मौके पर पहुंच गई। प्रधान जंग बहादुर यादव ने लोगों पर लाठी भाजना शुरू कर दिया जिससे अफरा तफरी मच गई। काम तो तुरंत बंद हो गया किंतु मनोज और सुशील घायल हो गए । मनोज, सुशीला आदि थाना अध्यक्ष जलालपुर के पास पहुंचे। थाना अध्यक्ष मात्र औपचारिकता पूरी करने के बाद दोनों लोगों में आपसी समझौता करवा करके 151 की कार्यवाही पूरी कर दी और सुशील विश्वकर्मा को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। दरोगा के द्वारा प्रधान के प्रति नरमी दिखलाने से जहां प्रधान और भी मनमानी हो गए हैं वहीं मनोज, सुशीला आदि और गांव के अमन पसंद लोग मर्माहत हैं। अब यह लोग दरोगा से न्याय न मिलने पर माननीय न्यायालय की शरण में जाने के लिए अच्छे वकीलों से परामर्श कर रहे हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *