जौनपुर – विगत 24- 03- 2024 को सिकरारा थाने के गांव भुआकला की एक दर्दनाक घटना जिसमें राजनाथ और साधना ने तारादेवी को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया था। तारा की बीएचयू अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान 5 अप्रैल को मौत हो गई थी।

इस प्रकरण में तीन आरोपियों में मात्र राजनाथ की गिरफ्तारी हुई और साधना तथा अमन की गिरफ्तारी आजतक नही हो सकी। मृतक तारा के पति देवीप्रसाद आजतक गिरफ्तारी के लिए परेशान हैं। जौनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी में असफलता देखकर देवीप्रसाद ने पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी से शिकायत की।पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पूरे प्रकरण की जानकारी लेते हुए प्रकरण की जांच गाजीपुर पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल अब देखना है कि तारा के हत्यारों की गिरफ्तारी कब होती है।












Leave a Reply