
जौनपुर – जिले के सभी विभाग के अधिकारी ऐसा आचरण कर रहे हैं। आम जनता बुरी तरह से प्रताड़ित महसूस कर रही है बात निर्माण विभाग की है जफराबाद जौनपुर मार्ग की हालत बहुत दयनीय हो गई है। यह मार्ग लोग निर्माण खंड 2 के अंतर्गत आता है यद्यपि यह कस्बा शहर से मात्र 7 किलोमीटर दूर है फिर भी निर्माण विभाग के अधिकारी इधर देखते ही नहीं यह मार्ग बेहद व्यस्त और सघन है हजारों की संख्या में लोग स्वयं के निजी वाहनों और अन्य वाहनों से प्रतिदिन शहर से आते जाते हैं।
जाफराबाद क्रॉसिंग के आगे और पीछे लगभग 500 मीटर सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है आए दिन एकाध दर्जन लोग गिरते हैं उनकी साइकिल और मोटरसाइकिल टूटती है और लोग परेशान होते हैं। ऐसी स्थिति में जब चोट लगती है और तो लोग योगी से लेकर के मोदी तक को गाली देते हैं किंतु लोक निर्माण विभाग आंख मूंद करके बैठा हुआ है इन्हीं जनपदीय अधिकारियों, इंजीनियरों, बिजली विभाग के अहलकारों, प्रशासनिक और विकास विभाग के छोटे-बड़े अधिकारियों द्वारा बेहद परेशान होने के कारण लोगों ने ना चाहते हुए भी सत्ता पक्ष के विरोध में मतदान किया था। और परिणाम में हुआ कि जौनपुर की दोनों लोकसभा सीट विरोध पक्ष में गई यह अधिकारी आज भी यही चाहते हैं कि उपचुनाव में भी भाजपा की यही स्थिति हो। देश और प्रदेश से उनकी सत्ता से अधिकारियों का जब जन विरोधी रवैया ऐसा रहा तो इसमें कोई शक नहीं की इतिहास अपने को फिर दोहराएगा।