
जौनपुर – गायत्री शक्तिपीठ लाइनबाजार की तरफ से जनपद के भिन्न-भिन्न गांवों में पर्यावरण प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 15 सितंबर को धर्मापुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर काँध की ब्राह्मण बस्ती, पाल बस्ती, गुप्ता बस्ती, हरिजन बस्ती आदि स्थानों पर 300 वृक्षों को आरोपित किया गया। इनमें कटहल, आंवला, आम आदि फलदार वृक्ष हैं।

वृक्षारोपण के अवसर पर सर्वश्री इं. बेचन मिश्र, बृजेश नारायण त्रिपाठी, शिव कुमार जायसवाल, शिव नारायण मिश्र, अभय कुमार सिंह, कप्तान पाण्डेय, विशाल पाण्डेय, त्रिभुवन नाथ पाण्डेय, ट्विंकल राय, शम्भूनाथ सिंह, निर्मला पाण्डेय, स्वर्गीय मृत्युंजय पाण्डेय की पत्नी निर्मला पाण्डेय आदि लोग शामिल हुए।
