जौनपुर : महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में आयोजित दीक्षांत समारोह में जौनपुर के निवासी और होनहार छात्र सुनील कुमार यादव को बीपीएड पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक पाने पर स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है ।
इसके पूर्व भी बीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर उत्तर प्रदेश से उन्हें पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्राप्त हो चुका है । तीसरी आंख पोर्टल से वार्ता के दौरान सुनील कुमार ने बताया कि पठन-पाठन में कठोर परिश्रम और सतत अध्ययन से वांछित परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। उनका विचार अध्ययन करके भविष्य में प्रोफेसर बनने का है।
सुनील कुमार यादव को गोल्ड मेडल मिलने पर जौनपुर के विभिन्न वर्गों के बहुत लोगों ने ने प्रसन्नता व्यक्त की है।