
जौनपुर: शहर के कलेक्ट्रेट गेट के समीप स्मृतिशेष पं० चंद्रेश मिश्र पीठ पर विद्वत परिषद् द्वारा आज 2 अक्टूबर जिसे अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के मनाया जाता है, के अवसर पर राष्ट्र नायक महात्मा गाॅंधी एवं धरती के ला पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें जनपद के प्रबुद्ध जनों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस मौके पर प्रो.प्रेमचंद विश्वकर्मा जी, श्री रामकृष्ण त्रिपाठी जी प्रबंधक,डा० पी०पी०दूबे जी आर्थोपेडिक सर्जन, पं. रामदयाल द्विवेदी कोषाध्यक्ष पत्रकार संघ, जौनपुर पं.लोलारक दूबे जी पत्रकार, अखिलेश श्रीवास्तव जी, कवि फूलचंद भारती जी समेत प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति रहीं।