
जौनपुर : जफ० जफराबाद कस्बे के निवासी शमशेर पुत्र बाबू शाह (40 वर्ष) एक बहुत पुरानी हाजी हरमैन बाबा की दरगाह की मस्जिद में मुंतज़िर थे। मस्जिद में बनी एक दुकान में वे रहते भी थे। गरीबी से तंग आकर शमशेर प्राय: अवसाद में गुमसुम रहते थे।

3 अक्टूबर की रात में लगभग 11:00 बजे मस्जिद की दुकान के रॉड में शमशेर ने अपने गमछे से अपने आपको बांध कर लटका लिया और कुछ देर के बाद उनकी मौत हो गई रात लगभग 12:00 बजे उनकी पत्नी जब उन्हें मोबाइल का चार्जर देने के लिए गई तो उन्हें दुकान में राड से लटका, मरा पाया तो वह जोर से चिल्लाने व रोने लगी इतने में मोहल्ले के लोग भी जुट गए और लोगों ने जफराबाद चौकी को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जाता है कि शमशेर के पास तीन बच्चे, पत्नी, और माता – पिता भी हैं। अब उस परिवार के पास आमदनी का कोई साधन न रहने से बहुत बड़ी परेशानी आ गई है।
क०ह०