जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.विक्रांत भटेजा को एशिया पैसिफिक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन, कुआलालंपुर, मलेशिया द्वारा आयोजित डेटा इंजीनियरिंग एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित पांचवे अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में बतौर आमंत्रित वक्ता के रूप में बुलाया गया। इस अवसर पर उन्होंने व्याख्यान दिया। डॉ.भटेजा की इस यात्रा से एशिया पैसिफिक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन, कुआलालंपुर, मलेशिया और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मध्य एक एमओयू करने के बारे में सकारात्मक वार्ता भी हुई। भविष्य में इस समझौते से दोनों विश्वविद्यालय के छात्रों को एक दूसरी जगह जा कर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अध्ययन और शोध करने का अवसर प्राप्त होगा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने डॉ विक्रांत भटेजा को उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दिया।
कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी
Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…