तरुणमित्र के 47वें स्थापना दिवस पर संस्थापक के प्रेरक व्यक्तित्व पर लिखी गयी पुस्तक का हुआ विमोचन

Share

श्याम नारायण पाण्डेय : प्रधान सम्पादक

जौनपुर : दैनिक तरुणमित्र के 47वें स्थापना दिवस पर संस्थापक संपादक स्वर्गीय कैलाश नाथ जी को श्रद्धा के साथ याद किया गया। पत्रकारिता भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह पूर्व निदेशक पत्रकारिता एवं जनसंचार काशी विद्यापीठ वाराणसी अध्यक्ष तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मंडलीय प्रधान प्रबंधक शैलेंद्र कुमार मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार मिश्र एवं प्रोफेसर देवराज रहे। स्थापना दिवस पर सभी औपचारिकताओं की पूर्ति के पश्चात जनपद के पत्रकारों, कवियों और राजनीतिज्ञों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए संस्थापक संपादक कैलाश नाथ को श्रद्धा के साथ याद किया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए सुरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक ने कहा कि असली पत्रकारिता प्रिंट पत्रकारिता ही है। इलेक्ट्रॉनिक पत्रिकारिता में विश्वसनीयता की कमी है। विजय प्रकाश मिश्रा ने कहा कि कैलाश जी वस्तुतः जुझारू व्यक्तित्व के धनी थे। मो. जावेद वाराणसी ने कहा कि कैलाश तरुण मित्र के विस्तार के लिए प्रयास रत रहते थे। जयप्रकाश ने अपना संस्मरण सुनाते हुए कैलाश नाथ जी को हिम्मती पत्रकार बताया। डॉक्टर कुंवर जसवंत सिंह ने अपने भाषण में कहा कि तरुण मित्र का शाम को लोग इंतजार करते थे और सराय पोख्ता चौकी के पास खड़े रहते थे।

देश के प्रख्यात व्यंग कवि सभाजीत दुबे (प्रखर ) जौनपुर पत्रकारिता के इतिहास में तरुण मित्र का नाम प्रथम दैनिक के रूप में लिया जाएगा। अपने सीमित साधनों और प्रबल उत्साह के चलते कैलाश नाथ जी ने अपने जीवन में दैनिक अखबार निकालने का बड़ा काम किया जो भविष्य में बहुत दिनों तक याद किया जाएगा। कैलाश जी का यह अखबार आज कई संस्करण महानगरों से निकल रहा है यह हर्ष का विषय है।

मधुकर तिवारी ने बताया कि संपादक कैलाश में नाथ जी द्वारा हमारा प्रथम लेख तरुण मित्र में ही छप गया था। प्रोफेसर देवराज निदेशक विधि संस्थान पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने कहा कि मैं पहली बार ऐसे कार्यक्रम में आया हूं मुझे बड़ा अच्छा लगा कि कैलाश नाथ जी ने बड़े श्रम और निष्ठा से इस अखबार को चलाया है।

विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्रा ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले कैलाश नाथ जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और बताया कि उनकी उत्कट इच्छा के चलते मैं छात्र जीवन से ही तरुण मित्र के लिए लिखने लगा था। मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू होने पर वह समाचार बस से तरुण मित्र को भेजता था और समाचार उसी दिन प्रकाशित होकर पर बस से अखबार इलाहाबाद आता रहा। यह अखबार समय के साथ चलता रहा इसीलिए आज इसकी शाखा कई प्रदेशों में है जो नियममित रूप से प्रकाशित भी हो रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख शैलेंद्र कुमार ने कहा कि हमारा यूनियन बैंक तरुण मित्र से पहले से ही जुड़ा है जैसा कि संपादक आदर्श कुमार ने बताया कि पहली बार अखबार की सीसी यूनियन बैंक द्वारा बनाई गई थी।

अध्यक्ष के संबोधन के पहले डॉ० बृजेश यदुवंशी द्वारा संपादित पुस्तक कैलाश नाथ पत्रकारिता के प्रेरक व्यक्तित्व का लोकार्पण हुआ। जिसमें कैलाश नाथ जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर 53 लोगों द्वारा विशेष लेख लिखे गए हैं। यह पुस्तक उनके जीवन अखबार और व्यवहार के संबंध में एक दस्तावेज देती है।

अखबारों के स्वरूप में भी समय के अनुसार परिवर्तन तथा प्रिंट मीडिया के विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण पाण्डेय ने किया। अंत में संस्थान के महाप्रबंधक उज्जवल कुमार ने आगत सदस्यों को सम्मान धन्यवाद दिया।

  • Related Posts

    कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी

    Share

    Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…

    जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक:

    Share

    Shareराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जौनपुर: बैठक में समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डो की स्थिति, पात्रता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *