वित्तीय अध्ययन विभाग में नवागंतुक छात्रों का हुआ विशेष स्वागत

Share

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय अध्ययन विभाग में एम.बी.ए. (फाइनेंस एंड कण्ट्रोल) में वर्ष 2024 के नवप्रवेषित छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह विश्वविद्यालय परिसरस्थित रज्जू भैया संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विभाग के वरिष्ठ छात्रों द्वारा कनिष्ठ छात्रों के स्वागत एवं परिचय हेतु आयोजित किया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध अध्ययन संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. राजकुमार सोनी, प्राध्यापक सुशील कुमार, मो. अबू सालेह, मनोज कुमार त्रिपाठी, यशि सिंह ने सर्वप्रथम सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। स्वागत गीत के बाद प्रो. अजय द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों के अंदर किसी समारोह को आयोजित करने एवं उसको संचालित करने से उनके अंदर एक प्रतिभा उजागर होती है जो उनके व्यक्तित्व निर्माण का एक महत्वपूर्ण कारक होता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होता है तथा अपने कौशल में परिपक्कवता लाने में भी सहायक होता है।विश्विद्यालय के कुलानुशासक प्रो. राजकुमार सोनी ने नवीन छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासित रहने की भी आवश्यकता है। अनुशासित रहना शिक्षा का एक अभिन्न अंग है तथा एक सफल विद्यार्थी वही होता है जो अनुशासित भी रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को बताया और कार्यक्रम की रूपरेखा की प्रसंशा की।संकाय के पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डा. इंद्रेश कुमार ने कहा कि स्वागत समारोह के आयोजन से विचारों एवं व्यव्यहारों का आदान प्रदान होता है। उन्होंने बताया कि छात्रों को शिक्षा से इतर अन्य विधाओं में भी महारत हासिल करने से उनका सर्वांगींण विकास होता है।स्वागत समारोह में एक दर्जन से ज्यादा विधाओं जैसे कि एकल गायकी, एकल व समूह नृत्य, नाट्य मंचन, गजल, भाषण, शायरी, प्ले व अन्य चैलेंजिंग गेम का प्रस्तुतिकरण हुआ। विभिन्न विधाओं में लगभग समस्त नवीन छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभाओं का सुंदर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में डॉ. इन्द्रेश कुमार ने विजेताओं के नाम घोषित किये जिसमें रिंशु सिंह मिस्टर फ्रेशर व मेहर सिद्दीकी मिस फ्रेशर हुए। रिधेश सिंह व अपेक्षा सिंह क्रमशः बेस्ट ड्रेसअप, मेल तथा बेस्ट ड्रेसअप, फीमेल बने। अमित कुमार तिवारी व आराध्या राय बेस्ट परफ़ॉर्मर, मेल व बेस्ट परफ़ॉर्मर फीमेल हुए।कार्यक्रम का संचालन छात्र आशीष सिंह एवं दिव्या तिवारी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन आशु सिंह व सौम्य गुप्ता ने किया। आयोजन समिति में गंगा सागर सिंह, आशुतोष सिंह, अभिषेक यादव, शिवम अस्थाना, प्रियांशी सिंह, श्याम त्रिपाठी, किशन चौहान,रूपाली चौरसिया, साक्षी मिश्रा, आशीष मौर्या, अनिरुद्ध मौर्या, ज्योति पाठक, रितेश अग्रवाल, रितेश पाठक, काजल प्रजापति, सबा खातून, दीपक प्रजापति, सरोज यादव, कृष्णा सिंह, सुजीत मौर्य इत्यादि रहे। इनके अलावा पूरे कार्यक्रम में धीरज श्रीवास्तव व राजदेव ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

  • Related Posts

    कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी

    Share

    Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…

    जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक:

    Share

    Shareराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जौनपुर: बैठक में समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डो की स्थिति, पात्रता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *