जौनपुर: चंदवक थाना अंतर्गत चकरा निवासी विक्रांत सेठ अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। उसी की कार में बैठे एक बदमाश ने कट्टा निकालकर उसके शरीर पर तीन गोलियां दाग दी और कार का दरवाजा खोलकर भाग गया। इसके बाद लोगों ने उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए एडमिट करा दिया। उसके सर और पेट में तीन गोली लगने से बहुत ज्यादा खून निकल गया था जिसके फलस्वरुप विक्रांत सेठ की मौत हो गई। आक्रोश में आकर के व्यापारियों ने आज सोमवार को सुबह 6:00 बजे ही चंदवक बाजार बंद करवा दिया और चक्का जाम कर दिया। बाद में थाने के बीच – विचाव करने पर मामला थमा। थानाध्यक्ष ने बदमाश को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी
Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…