जौनपुर : गौराबादशाहपुर थाने के कबीरूद्दीन पुर गांव में 30 अक्टूबर की सुबह 7:30 बजे यह घटना घटी जब एक युवक ने ताइक्वांडो खिलाड़ी 16 वर्षीय अनुराग यादव की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है जिसके लिए वर्षों से अदालतों में मुकदमा चल रहा है रामजीत यादव गरीब है रोजी-रोटी की तलाश में वह घर से बाहर नौकरी करने चला गया था। मृतक राम जी का बेटा अनुराग घर के सामने उगी घास को फ़ावड़ा से एक सप्ताह पहले साफ कर दिया था इसके लिए पड़ोसी लालता के परिवार वाले नाराज थे। 30 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे अनुराग यादव घर के सामने ही दातून कर रहा था। उसी समय लालता यादव का बेटा रमेश तलवार लेकर दौड़ता हुआ आया और अनुराग के गले पर पूरी ताकत से प्रहार कर उसका गला काट दिया। सर धड़ से अलग दूर जा गिरा। रमेश तुरंत भाग गया। इस घटना की खबर जब गांव में पहुंची तो गांव से शहर तक शहर से अधिकारियों तक बात फैल गई और लोग सैकड़ो की संख्या में तत्काल इकट्ठे हो गए। मां बेटे का यह रूप देखकर के उसके सर को अपनी गोद में लेकर के बुरी तरह रो रही थी और लोग ऐसे हथियारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इतने में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना देने लगे और काफी समझाने बुझाने के बाद क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय के बीच विचाव करने पर मां ने बेटे की लाश पोस्टमार्टम के लिए प्रशासन को सोपा। छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के पिता लालता को तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और पांच की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई। समाचार लिखने तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई है मुख्य आरोपी रमेश को लखनऊ के अलीगंज थाना से गिरफ्तार किया गया है सूरज और राजेश की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी दो अभियुक्त शशांक और लालमोहन फरार हैं। लालमोहन सफाई कर्मी है संबंधित अधिकारी डीपीआरओ ने उसे इस घटना में शामिल होने के नाते निलंबित कर दिया है।
कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी
Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…