
जौनपुर: केराकत दिवानी न्यायालय जौनपुर में मुकदमा संख्या 193/24 वंदना बनाम राममणि में स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद छितौना छतरी दुबेपुर जलालपुर के आराजी संख्या 18/0.2060 हैक्टेयर पर उप जिलाधिकारी सुनील भारती का बुलडोजर आखिरकार चल ही गया वादी वंदना दुबे पत्नी प्रशांत दुबे का आरोप है कि उप जिलाधिकारी केराकत की बाउंड्री वॉल गिराने की यह कार्रवाई द्वैष पूर्ण भावना से की गई है जिसके एवज में उन्होंने विपक्षियों से मोटी रकम की उगाही किया है बता दे की नरायनपुर दुबेपुर जलालपुर गांव में यह कार्रवाई केराकत तहसील में तैनात पेशकार धनंजय दुबे की रंजिश का परिणाम है जिसकी सर्वत्र निंदा की जा रही है भुक्त भोगी इंसाफ के लिए जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी के यहां से ना गिराए जाने संबंधी आदेश प्राप्त कर पत्र की कॉपी उप जिलाधिकारी केराकत को मुहैया भी कराया बावजूद इसके उप जिलाधिकारी ने पद की गरिमा को तार-तार करते हुए यह विद्वेष पूर्ण कार्रवाई किया वादिनी वंदना दुबे की तरफ से दीवानी न्यायालय में अव मानना वाद दाखिल किया जा रहा है और इस संवाददाता के पूछे जाने पर वादिनी ने कहा न्याय बिक चुका है हमें इंसाफ के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद तक जाना भी पड़ेगा तो कोई दिक्कत नहीं है हम ब्राह्मण थे इसलिए उप जिलाधिकारी केराकत द्वारा यहकार्रवाई की गई है जो निंदनीय है मुझे अपना पक्ष रखना है देर ही सही इंसाफ तो मिलना है ।