ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड

Share

जौनपुर : गौराबादशाहपुर थाने के कबीरूद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर को 7:30 बजे सवेरे ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या को एक सप्ताह बीत चुके हैं किंतु उसकी मां की आंख के आंसू सूख नहीं पा रहे हैं। अनुराग का परिवार और रामजीत जीवन से हताश हो गए हैं। दरवाजे पर क्षेत्र के खिलाड़ी छात्रों तथा पहलवानों का आना-जाना लगा हुआ है।  हत्या की जानकारी के बाबत जब तीसरी आंख के पत्रकारों ने रामजीत यादव के घर पर जानकारी लेने पहुंचे तो वहां पच्चीसो लोग संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंचे हुए थे। सभी लोग मर्माहत से बैठे थे। अनुराग यादव के मां के
रोने की आवाज अंदर से आ रही थी।

रामजीत के चचेरे भाई लालजी यादव जो दीवानी न्यायालय में वकील हैं सारे मुकदमों को वही देखते हैं। लालजी यादव ने बताया कि प्राय देहात क्षेत्र के गांवो मे बंजर,ग्राम समाज, आबादी की जमीनों पर ही लोग आबाद हैं किंतु काफी लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने चक में अपना मकान बनवा लिया है। कुछ इसी प्रकार की नवैयत कबीरूद्दीनकपूर गांव की भी है। कुछ लोग यहां भी बंजर आदि जमीनो पर आबाद हैं। लालता यादव ने गांव के अधिकांश यादवों के विरुद्ध मुकदमा कर रखा है कि यह जमीन हमारी है।

मुकदमों की स्थिति इस प्रकार है
दिवाली न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन जौनपुर में लालमोहन बनाम रामजीत मुकदमा नंबर 766/95, लालता ने कर रखा है। इस मुकदमे में लालता ने रामजीत अर्थात अनुराग के पिता को 2004 तक बहुत परेशान किया। जमीन रामजीत की थी जिसका रकबा तीन विश्वा से ज्यादा था। अंत में जब राम जी बहुत परेशान हो गए और नौकरी नहीं कर पा रहे थे। तो उसने जमीन देकर सुलह कर लिया। इस प्रकार 1997 में हरि यादव, मिट्ठू यादव, लालमन यादव, नखड़ू उर्फ राजमान यादव आदि लोगों पर भी दीवानी न्यायालय में मुकदमा नंबर 216/2001 के अंतर्गत धारा 392, 149, 306,325 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत  दायर कर दिया था लालता ने इन लोगों को भी बहुत परेशान किया।  परेशान होकर इन लोगों ने भी सुलह कर लिया और चार हिस्सा जमीन लालता को मजबूरन दे दिया।

इसी प्रकार सिविल जज जूनियर डिवीजन शहर की अदालत में एक मुकदमा 511/2024  लालता बनाम वंशराज दायर करवाया जिसमें लालता ने कहा है कि बंसराज के घर के सामने की सारी भूमि हमारी है जबकि वंशराज ने अपने मकान के चारों ओर काफी दिन पहले से 6 फीट ऊंची चहार दिवारी बनवा रखा है।  मुकदमा अभी चल रहा है।

एक मुकदमा 6/2024 सिविल जज जूनियर डिवीजन लालता बनाम मोहन उर्फ मकालू तथा एक लालता बनाम लालजी जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम के यहां  दायर हुआ है यह भी मुकदमे अभी चल रहे हैं।

दीवानी में ही 18 यादव लोगों के खिलाफ इसने परिवाद दाखिल कर दिया है कि इन लोगों के घरों के सामने की सारी जमीन हमारी है और वह जमीन हम मांग रहे थे।  मैं सीधा-साधा आदमी घर पर बैठा हुआ था इन 18 लोगों ने हमारे ऊपर आक्रमण कर दिया और हमको मारा पीटा और मार करके चले गए। वह मुकदमा अब भी चल रहा है।
लालता ने गांव प्रधान कबीर उद्दीनपुर वीरेंद्र यादव पर भी एक मुकदमा जिला अधिकारी के यहां कर रखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यह प्रधान नहीं लुटेरा है। यह गैंगस्टर है । इसकी गैंग में हर प्रकार के लोग हैं। इसके पूरी संपत्ति की और इसके कामों की जांच कराया जाए।  फर्जी कार्य दिखाकर इसने बहुत काफी पैसा सरकार से लिया है।
जब तीसरी आंख के पत्रकारों ने लालजी एडवोकेट से 30 अक्टूबर की घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को लालता का अधिकांश समय गौराबादशाहपुर थाने पर ही बीता। 30 अक्टूबर को वह सभी लोग लालता,लालमोहन, शशांक, रमेश और सूरज योजना बना रहे थे। लालजी स्वयं और अनुराग साथ ही जैसे घर के बाहर निकले जोही वह खड़ंजे के पास पहुंचे थे उसी समय पांचो लोग ललकारते  हुए हथियारों के साथ दौड़ पड़े।  लाल जी तो स्कूल की तरफ भाग गए जहां कुछ लोग पहले से मौजूद थे और अनुराग अपने घर की तरफ भागे। कुछ देर तक जब लालजी घर नहीं लौटे तो अनुराग यह पता लगाने के लिए की कही लाल जी को यह लोग मर तो नहीं दिए, वापस फिर लौटे, जैसे ही अनुराग खड़ंजे के पास पहुंचा उन लोगों ने चारों तरफ से घेर कर लिया रमेश ने तलवार से उसकी गर्दन पर इतना तेज प्रहार किया कि उसका सिर धड से अलग दूर जा गिरा।  धीरे-धीरे सब लोग घर चले गए । 

लाल जी यादव ने कहा कि लालता के परिवार की गतिविधियों के बारे में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी तमाम शिकायते की जाती रही किंतु शासन, प्रशासन की तरफ से कुछ भी नहीं किया गया अन्यथा यह घटना न होती।

  • Related Posts

    कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी

    Share

    Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…

    जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक:

    Share

    Shareराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जौनपुर: बैठक में समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डो की स्थिति, पात्रता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *