जौनपुर: आचार्य राम समुझ पाण्डेय ने देश की वर्तमान परिस्थितियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा में नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम से जोड़ना अति आवश्यक है क्योंकि यह बच्चे ही भाभी भारत की निधि हैं पंडित जी तीसरी आंख के कार्यालय में संपादक श्याम नारायण पांडे से वार्ता कर रहे थे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का सनातन धर्म की ओर झुकाव यह बता रहा है कि हिंदुओं में जागृति आने से अब कोई रोक नहीं सकता यह जागरण संदेश दे रहा है कि भारत का भविष्य उज्जवल है। गौरतलब आचार्य राम समुझ पाण्डेय सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय राज मंडल जौनपुर के दशकों तक प्राचार्य रहे हैं आपने संस्कृत व्याकरण में पर्याप्त दक्षता हासिल की है पंडित वर्ग में आपका नाम सम्मान से लिया जाता है।
कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी
Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…