प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का वाराणसी में आयोजन

Share

जौनपुर: खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 कबड्डी संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 से 30 नवम्बर, 2024 तक वाराणसी में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के जूनियर बालक कबड्डी खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण दिनांक 21.11.2024 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित जूनियर खिलाड़ी ही दिनांक 26 नवम्बर, 2024 को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स, जो डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में प्रातः 9.30 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगे। मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा, मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता जो वाराणसी में आयोजित हो रही है, में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ, हाई स्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। खिलाड़ियों का जन्म 01.01.2005 के बाद का हो तथा वजन 70 किग्रा0 या उससे कम होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए श्री कन्हैया सिंह यादव, अंशकालिक मानदेय कबड्डी प्रशिक्षक (6386089062) से सम्पर्क कर सकते हैं।

डॉ0 अतुल सिन्हा) क्रीड़ा अधिकारी, जौनपुर

  • Related Posts

    उत्तर प्रदेश अभिमन्यु कुश्ती प्रतियोगिता दंगल का सफल आयोजन संपन्न:

    Share

    Shareजौनपुर : उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वावधान में वाराणसी कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के द्वारा बाबतपुर वाराणसी में आयोजित उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार और उत्तर…

    दिनांक 01-01-25 को जिलाधिकारी द्वारा फैमिली आई०डी० के प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

    Share

    Shareदिनांक 01-01-25 को कलेक्ट्रट सभागार में फैमिली आई०डी० के प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। जौनपुर: बैठक में फैमिली आई०डी० बनाने के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *