पीयू के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में जासूसी वाला कैमरा… मचा बवाल

Share

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय में देर रात छात्राओं ने खूब हंगामा किया. उनका आरोप था उन्हें किसी अज्ञात नंबर से कॉल आई और उनके हॉस्टल के बाथरूम में स्पाई कैमरा लगे होने की बात कही गई, जिसके बाद छात्राओं ने प्रदर्शन किया और न्याय के लिए वाइस चांसलर के आवास का घेराव किया।

जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की छात्राओं ने सोमवार की देर रात जमकर हंगामा किया. छात्राओं ने हॉस्टल के बाथरूम में कैमरा होने के आरोप में ये बवाल किया. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बवाल बढ़ने के बाद वाइस चांसलर वंदना सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर हॉस्टल और बाथरूम की छानबीन की लेकिन कोई कैमरा नहीं मिला।

पूरा मामला जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई गर्ल्स हॉस्टल का है. सोमवार की देर शाम हॉस्टल में रहने वाली कुछ छात्राओं के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें कहा गया कि आपके बाथरूम में कैमरा लगा है. बात करिए नहीं तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. इतना सुनते ही छात्राओं के पैरों तले जमीन खिसक गई और छात्राएं रोने लगी।

देर रात तक चला छात्राओं का हंगामा

हॉस्टल के बाथरूम में स्पाई कैमरा लगे होने की बात फोन पर सुनते ही छात्राएं हंगामा करने लगीं. वाइस चांसलर आवास का घेराव करते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. आरोप है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल के बाथरूम में गीजर और शावर के पास एक छात्रा को स्क्रू के आकार में स्पाई कैमरा दिखा. उसने बाकी छात्राओं से ये बात बताई, तो हॉस्टल में हड़कंप मच गया. प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि कुलपति ने छात्राओं की शिकायत की निष्पक्ष जांच कराने और कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

पुलिस ने किया कैमरा न मिलने का दावा विश्वविद्यालय में छात्राओं के हंगामे को देखते हुए पुलिस के साथ डीएसपी परमानंद कुशवाहा भी पहुंचे. उन्होंने कुलपति के साथ जाकर हॉस्टल का निरीक्षण किया. हालांकि पुलिस का दावा है कि कोई कैमरा नहीं मिला. जौनपुर के डीएसपी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गर्ल्स होस्टल में करीब आधा दर्जन छात्राओं के नंबर पर कॉल करके गलत तरीके से बात की गई. कुछ लड़कियों ने नंबर ब्लॉक कर दिया. छात्राओं को डर था कि कहीं उनके रूम या बाथरूम में कोई कैमरा तो नहीं लगा है. इसलिए हंगामा कर रही थीं लेकिन जांच में कहीं कोई कैमरा नहीं मिला. अज्ञात फोन नंबर को सर्विलांस सेल के जरिए ट्रेस किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की तरफ से तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

filter: null; fileterIntensity: null; filterMask: null; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: document;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 35;
  • Related Posts

    कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी

    Share

    Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…

    जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक:

    Share

    Shareराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जौनपुर: बैठक में समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डो की स्थिति, पात्रता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *