राशन ले रहे पूर्वांचल के 80 हजार आयकरदाता,अब ऐसे कार्डधारकों के खिलाफ चलेगी प्रशासन की कैची

Share

जौनपुर: आयकरदाता होने के भी राशन ले रहे पूर्वांचल में 80,806 आ कार्डधारक पर कैची चलेगा। एक लाख 57 हजार 59 हजार 295 कार्डधारकों के सत्यापन के बाद अब सभी का कार्ड निरस्त कर दिया गया है। आजमगढ़ में सबसे अधिक अपात्र कार्डधारक मिले हैं। यहां 19,791 कार्डधारक राशन ले रहे थे। दूसरे स्थान पर 9,659 कार्डधारकों के साथ वाराणसी, जबकि 9,476 कार्डधारकों के साथ गाजीपुर तीसरे स्थान पर है। जौनपुर जिले में 8481 कार्डधारक राशन ले रहें हैं,इसके अलावा विधवा पेंशन की मृतक लाभार्थी के 14 हजार 82 व दो एकड़ से अधिक भूमि वाले 9,425 राशनकार्ड निरस्त किया गया है।

एनआइसी से मिली जानकारी के बाद कार्रवाई
एनआइसी ने सभी डीएसओ को अपात्रों की सूची उपलब्ध कराई थी, जिसे तीन श्रेणियों में बांटा गया था। इसमें यह देखा जा रहा था कि कार्डधारक कहीं आयकरदाता तो नहीं। इसके साथ ही दो हेक्टेयर से अधिक भूमि वालों को भी जांच की कड़ी में शामिल किया गया। साथ ही उन महिलाओं की भी जांच की जा रही थी जो विधवा पेंशन का लाभ लेते हुए राशन कार्ड से अपने पति का नाम नहीं कटवा था अथवा जिनकी मृत्यु हो चुकी थी।

लंबी चली जांच प्रक्रिया में आयकरदाता की श्रेणी एक लाख 59 हजार 295 की पहचान हुई, जिसमे 80 हजार 806 अपात्र, जबकि अबतक महज 21 हजार 235 पात्र मिले। इसी तरह विधवा पेंशन की कुल 23 हजार 207 लाभार्थियों में 14 हजार 82 की मौत हा चुकी है, जबकि जीवित महज 1416 मिलीं।

पड़ताल में दो एकड़ से अधिक भूमि वाले 23 हजार 338 चिह्नित हुए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को उपलब्ध कराई सूची में पड़ताल के लिए विभाग पूर्ति निरीक्षकों के साथ ही सभी कोटेदारों को भी लगाया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों की ओर से भी इसका सत्यापन किया गया।

यह आवश्यक नहीं है कि आयकरदाता की श्रेणी में आने वाले कार्डधारकों का नाम कटे ही। बिना सत्यापन किसी का भी नाम नहीं काटा जा रहा। दो हेक्टेयर भूमि के सत्यापन के दौरान पता चल रहा है कि कई भाइयों में यह हिस्सा कम हो जा रहा है। तीनों ही श्रेणियों में अपात्र होने की स्थिति में नाम काटा जा रहा है। सत्यापन की यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है।

– संतोष विक्रम शाही, जिलापूर्ति अधिकारी, जौनपुर

  • Related Posts

    कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी

    Share

    Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…

    जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक:

    Share

    Shareराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जौनपुर: बैठक में समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डो की स्थिति, पात्रता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *