जिलाधिकारी ने मड़ियाहूं के सभागार में राजस्व तथा कृषि अधिकारियों के साथ की बैठक

Share

जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने तहसील मड़ियाहूं के सभागार में राजस्व तथा कृषि अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जिसमें किसान रजिस्ट्री से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस दौरान कहा गया कि प्रदेश में किसान रजिस्ट्री का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत किसानों को किसान पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। यह रजिस्ट्री चार मोड में की जा सकेगी। पहले मोड में किसान स्वयं कर सकता है, दूसरा मोड में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा, तीसरा मोड पंचायत सहायक द्वारा ,चौथा मोड विभागीय कैंप में शामिल होकर किसान स्वयं को पंजीकृत करवा सकता है।

शासन के निर्देशानुसार डिजीटल क्राप सर्वे के उपरान्त कृषक रजिस्ट्री करायी जा रही हैं तत्क्रम में आज कृषक रजिस्ट्री कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विस्तार से कर्मचारियों को प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। जिसके माध्यम से प्रत्येक किसान की फार्मर रजिस्ट्री बनायी जाएगी। किसानों से अपील की गयी कि वे स्वयं भी फार्मर रजिस्ट्री एप पर आवेदन कर सकते है।

कहा गया कि पंजीयन कराने से सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता आएगी। किसानों को डिजिटल आईडी मिलेगी, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है। फसल बीमा का लाभ रजिस्टर्ड किसान को आसानी से मिलेगा। कृषि ऋण व किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं का लाभ भी सरलता से मिलेगा। आधार कार्ड की तरह किसानों का भी स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है। राजस्व तथा कृषि विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसानों को गांव के पंचायत भवन में कैंप लगाकर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएं। एक महीने के अंदर किसान रजिस्ट्री का कार्य पूरा कराने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी कहा गया कि हर तहसील में एक दिन स्वयं कैंप में प्रतिभाग किया जाएगा। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का भी निर्देश दिया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक ने योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी मडियाहू, एसडीएम न्यायिक, तहसीलदार मडियाहू सहित राजस्व तथा कृषि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी

    Share

    Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…

    जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक:

    Share

    Shareराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जौनपुर: बैठक में समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डो की स्थिति, पात्रता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *