जौनपुर: हाईकोर्ट ने संत कबीर नगर के जिला जज रहे अनिल कुमार वर्मा प्रथम को दीवानी न्यायालय का नया जिला जज नियुक्त किया है। जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल का उन्नाव जिले में स्थानांतरण हो गया है। 56 वर्षीय अनिल कुमार वर्मा लखनऊ के मूल निवासी हैं। एचजेएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर जालौन में 15 दिसंबर 2008 को अपर जिला जज नियुक्त हुए थे। शाहजहांपुर, इटावा, सीतापुर जिलों में उसके बाद में तैनात हुए। 30 अगस्त 2021 को औरैया के जिला जज बने। 7 अगस्त 2023 से संत कबीर नगर के जिला जज रहे। अब उनकी नियुक्ति दीवानी न्यायालय जौनपुर में बतौर जिला जज हुई है। वो 31 दिसंबर 2028 को सेवानिवृत्ति होंगे।
कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी
Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…