जौनपुर: शासन के निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाहोत्सव का वृहद कार्यक्रम तहसील मडियाहूँ के स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज मडियाहूं रामलीला मैदान के प्रांगण में संपन्न हुआ।
इस दौरान विधिवत मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के साथ करीब 298 जोड़ों की शादियां संपन्न कराई गई। नवविवाहित जोड़ों को घरेलू सामान स्थित अन्य उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर वर वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की गयी।
इस अवसर पर माननीय जन प्रतिनिधिगन, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी मडियाहूं, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण और आम जनमानस उपस्थित रहे।