जौनपुर: लगभग 500 कॉलेजो पर नियंत्रण करने वाला डीआईओएस दफ्तर राकेश कुमार डीआईओएस के मनमानी आचरण के चलते भगवान भरोसे ही चल रहा है। जिले में लगभग 200 से अधिक कॉलेजो में किसी ने किसी मामलों को लेकर मुकदमेबाजी चल रही है। डीआईओएस दफ्तर का एक चौथाई स्टाफ और डीआइओएस स्वयं हाईकोट इलाहाबाद का चक्कर लगते हुए देखे जाते हैं। यदि सोमवार को एक मुकदमा लगा है तो उसी बहाने डीआईओएस रविवार तक इलाहाबाद ही रुक जाते है क्योंकि उनका आवास भी इलाहाबाद में ही है जहां डीआईओएस का परिवार भी रहता है।
यहां डीआईओएस राकेश कुमार जी अकेले हैदर साहब के साथ रहते है। हैदर साहब जिला विद्यालय निरीक्षक के सरकारी स्टाफ में नहीं है। वे वर्तमान में डीआईओएस के निजी स्टाफ है जिनकी ताकत यहां एडीआईओएस से ज्यादा है। नियम कानून को ताक पर रखकर हैदर साहब जो फैसला ले लेते हैं वही डीआईओएस का आदेश होता है। नियम कुछ भी कहता रहे अगर अगर हैदर साहब का सिर नहीं हिला तो उस पत्रावली पर डीआईओएस राकेश कुमार का हस्ताक्षर नहीं होता है ।
जिस दिन डीआईओएस यहां दफ्तर में बैठ जाते हैं भयंकर भीड़ हो जाती है ऐसा सप्ताह में एकाध बार ही होता है क्योंकि डीआईओएस प्रायः इलाहाबाद ही चक्कर लगाते रहते हैं। यहां हैदर साहब को लोग सुपर डीआईओएस कहते हैं।
कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी
Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…