जौनपुर: बैठक में जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गों पर पौधरोपण के निर्देश दिये गए तथा जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग, जौनपुर-वाराणसी राजमार्ग, जौनपुर- सुल्तानपुर राजमार्ग, जौनपुर-रामपुर -भदोही राजमार्ग पर की गयी सुधारात्मक कार्यवाही जैसे सांकेतिक बोर्ड लगाने, डिवाइडर आदि सहित सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने, जल जीवन मिशन आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि वाहनों की फिटनेस एवं चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण समय समय पर किया जाए। सड़क सुरक्षा के नियमों के संबंध में समय-समय पर कार्यशाला आयोजित की जाये।
इसके पश्चात एन कार्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक में निर्देशित किया गया कि मेडिकल स्टोर्स की दुकानों पर सतत निगरानी रखी जाए, सार्वजनिक एवं दूरस्थ स्थानों पर जहां ड्रग्स की बिक्री की संभावना हो, वहां नियमित पेट्रोलिंग की जाए, जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, समय समय पर निरीक्षण व आकस्मिक चेकिंग की जाए, इसके साथ ही सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी कार्यालय में यदि कोई भी कर्मचारी मादक पदार्थों का सेवन करते हुए पाया जाएगा तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस फोर्स लगाकर मिलावटी शराब तथा मादक पदार्थों की निगरानी तथा प्रवर्तन की कार्यवाही भी की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सहित संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।