जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पल्स पोलियो अभियान हेतु अन्तर्विभागीय बैठक

Share

दिनांक 04-12-24 को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जौनपुर: कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी सघन पल्स पोलियो अभियान हेतु अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुई में 08 दिसम्बर 2024 से 16 दिसम्बर 2024 तक पल्स पोलियो अभियान जनपद में संचालित किया जायेगा। जिसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलायी जायेगी, इसके लिये जनपद में 08 दिसम्बर 2024 पोलियो बूथों पर दवा पिलायी जायेगी, फिर 09 दिसम्बर 2024 से 13 दिसम्बर 2024 तक घर-घर पोलियो टीम जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेगी तथा 16 दिसम्बर, 2024 को बी.टीम एक्टीविटी की जायेगी। जिसमें अभियान के दौरान बाहर चले गये बच्चों को पुनः टीम जाकर दवा पिलायेगी। जनपद में कुल 1910 पोलियो बूथ बनायें गये हैं एवं घर-घर जाने के लिए कुल 1235 पोलियो टीम का गठन किया गया है, साथ ही बस स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले चैराहों, रेलवे स्टेशन हेतु कुल 108 पोलियो टीम का गठन किया गया है, ईंट-भट्ठों पर दवा पिलाने के लिऐ कुल 52 पोलियो टीम का गठन किया गया है।

जनपद में इस दौरान कुल 0-5 वर्ष के बच्चों-626966 को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है एवं घर-घर जाने वाली टीम जनपद के कुल 749928 परिवारों को भ्रमण कर अगले 5 दिनों में पोलियो खुराक पिलायेगी। इस दौरान सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुये शत्-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप से आच्छादित करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकार वि0/रा0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक एवं डब्लू.एच.ओ. के एस.एम.ओ., यूनिसेफ डी.एम.सी., यू.एन.डी.पी. वैक्सीन मैनेजर आदि उपस्थित रहें।






  • Related Posts

    कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी

    Share

    Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…

    जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक:

    Share

    Shareराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जौनपुर: बैठक में समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डो की स्थिति, पात्रता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *