जिलाधिकारी द्वारा ओटीएस स्कीम के सम्बन्ध में बैठक:

Share

जौनपुर: कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में विद्युत विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली ओटीएस स्कीम के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओ०टी०एस० स्कीम से सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओ को बताया गया जैसे कि यह योजना तीन चरणों में क्रमशः 15 से 31 दिसम्बर 2024, 01 जनवरी से 15 जनवरी 2025 एवं 16 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलेगी इसमें सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को सरचार्ज में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी इस योजना का लाभ लेने हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बकाया धनराशि का 30 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा किया जायेगा। कलेक्टिंग एजेंटों को सरचार्ज में छूट के उपरान्त जमा कराये गये सरचार्ज पर 10 प्रतिशत का प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाएगा।


इस दौरान उपस्थित सभी सी०एच०सी०, एस०एच०जी की विद्युत सखियों, मीटर रीडरो को अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने हेतु प्रचार प्रसार करने हेतु अनुरोध किया गया ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके। उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गई कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत कनेक्शन ले, बताया गया कि जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर भी पीएम सूर्य घर का सेटअप लगाया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी , विद्युत विभाग के दोनो मण्डलों के अधीक्षण अभियन्ता समस्त अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता एवं सी०एस०सी०, एस०एच०जी० के एजेन्ट, विद्युत सखियों ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।

  • Related Posts

    कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी

    Share

    Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…

    जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक:

    Share

    Shareराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जौनपुर: बैठक में समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डो की स्थिति, पात्रता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *