उमानाथ सिंह स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया।
जौनपुर: इस दौरान एकेडमिक ब्लॉक, लेक्चर थिएटर सहित लगभग सभी ब्लॉकों का निरीक्षण किया गया तथा कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माण संबंधी कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि कार्य की गति को बढ़ाते हुए तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें तथा बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण हेतु प्लान बनाने तथा जल्द से जल्द अस्पताल शुरू करने के निर्देश दिए गये। फायर विभाग से एनओसी लेने के निर्देश भी दिए गये।
इस दौरान मौके पर कार्य कर रहे मजदूरों से संवाद स्थापित करते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी मजदूरों का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अवगत कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, स्टाफ तथा कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य उपस्थित रहे।