
जौनपुर: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में महाकुंभ मेला-2025 के दृष्टिगत कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, मुंगराबादशाहपुर में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में दिव्य भव्य महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत सड़क, विद्युत, शौचालय, चिकित्सा, ट्रैफिक, पेयजल आदि के सम्बन्ध में की जा रही आवश्यक तैयारियों की जानकारी लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्र कर ली जाए।

एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्ग पर क्षतिग्रस्त डिवाइडर और सड़क को 02 जनवरी 2025 तक ठीक कर लिए जाए। पीडब्ल्यूडी द्वारा जहॉ भी साइनेस बोर्ड लगाये जाने है उसे शीघ्र लगाया जाए। अधिशासी अधिकारी, कोतवाल तथा सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सड़को के किनारों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से वार्ता कर हटाया जाए।

निर्देशित किया गया कि महाकुभ मेले के दौरान शहर के अन्दर से बसों का संचालन न किया जाए। एआरटीओ और कोतवाल को निर्देशित किया गया कि शहर के अन्दर प्राइवेट बसों का संचालन पूर्णतयाः प्रतिबन्धित कराया जाए। प्रतापगढ़ तिराहे पर खराब रोड़ को ठीक कराने तथा ई-रिक्शा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित कराने के निर्देश दिये गये। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर तथा सार्वजनिक चौराहों/तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिये गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि होल्डिंग एरिया में मेडिकल कैम्प लगाया जाए, जिसमें एम्बुलेन्स, चिकित्सक और दवाएं उपलब्ध रहने चाहिए।