
जौनपुर: बाबा गणेश दत्त महाविद्यालय रतीपुर जौनपुर में चल रही विषम सेमेस्टर परीक्षा 2024-25 में उडाकादल ने विधिवत परीक्षण किया और परीक्षा में जबरदस्त शुचिता और अनुशासन को देखते हुए परीक्षा केंद्र की सराहना किया परीक्षा केंद्र पर इस अवसर पर न्यूज़ पोर्टल तीसरी आंख के संवाददाता मायाराम यादव भी उपस्थित थे।
परीक्षा संचालन टीम के साथ ही कॉलेज स्टाफ के ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षक प्राचार्य डॉ. शिवपूजन यादव डॉ. शुकुरुल्ला डॉ. लल्लन त्रिपाठी अपने कार्य में लगे थे। उडाकादल की टीम मे समन्वयक के साथ डॉ. योगेश कुमार शर्मा एवं डॉ. संजय सिंह भी रहे कॉलेज में सुचिता और अनुशासन की सराहना टीम ने कॉलेज के व्यवस्थापक अवधेश चंद्र त्रिपाठी से भी की।