सहकारिता ही उन्नत का रास्ता है – डॉ नंदलाल

Share

जौनपुर : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर अपना विचार व्यक्त करते हुए साधन सहकारी समिति रतीपुर के सरपंच डाॅ. नंदलाल ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सहकार और सहयोग से बड़ा से बड़ा काम संपन्न हो जाता है। इसलिए आप सभी सहकारी बंधुओ से हमारा निवेदन है कि समिति की तरक्की के लिए और अपनी तरक्की के लिए इससे जुड़े और समिति को आगे बढ़ाएं। गणतंत्र दिवस और हमारी आजादी का दिन यह सब हमें यही संदेश देता है कि हम मिलकर के अगर इस सहकारी आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे तो हमारा उत्थान होगा।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच मायाराम यादव, राम केवल यादव, सुभाष चंद्र बरनवाल, मुन्नी लाल यादव, दिनेश चंद्र यादव, श्याम नारायण पांडेय, रामआसरे आदि लोग उपस्थित रहे। झंडारोहण सरपंच डॉ. नंदलाल यादव ने किया। इस अवसर पर रतीपुर ग्राम सभा के भी बहुत से सहकारी सदस्य उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *