
जौनपुर : प्राइमरी पाठशाला मोहम्मदपुर कांध में गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अध्यापक अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बच्चों को संदेश दिया है कि-खूब पढ़ो-आगे बढ़ो। इसलिए आप सभी लोग पढ़ाई करके उन्नति करें। अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि यह आजादी बहुत लोगों के त्याग और बलिदान से हमें मिली है इसे संभालने की जिम्मेदारी अब आप बच्चों की है क्योंकि आने वाले दिनों में आप ही भविष्य के कर्णधार हैं।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका नम्रता साहू, सहायक अध्यापक दिनेश कुमार यादव, विभांशु पाण्डेय व शिक्षामित्र उषा पाण्डेय और शशि दुबे ने भी अपना विचार व्यक्त किया। समारोह का संचालन सहायक अध्यापक दिनेश यादव ने किया।