पर हित सरिस धरम नहीं भाई, महाकुंभ में लोगों की मदद करने में जुटे जौनपुर के अंकुर मिश्रा

Share


प्रयागराज (उत्तर प्रदेश ) महाकुंभ जैसे विराट स्नान पर्व में जौनपुर निवासी अंकुर मिश्रा द्वारा जिस प्रकार लोगों की सहायता की जा रही है वह अत्यंत सराहनीय है।
यह विचार पंडित अवधेश चंद्र त्रिपाठी ने यहां व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अंकुर मिश्रा वहां अपना शिविर 18वे सेक्टर में लगाकर अपने समर्पित साथियों के सहयोग से असहाय और आयु वृद्ध लोगों को स्नान करवा रहे हैं। उनके द्वारा लोगों के रहने, भोजन करने व स्नान करने की अच्छी व्यवस्था की जा रही है। यह हमने स्वयं देखा और अनुभव किया। उन्होंने कहा कि हम लगभग 50 लोगों के साथ इस पुण्य स्थली पर स्नान हेतु पहुंचे, उनकी सेवा और व्यवस्था से हम अत्यन्त गदगद हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह इसी प्रकार सनातन धर्म की मान्यताओं को साकार करते हुए प्रगति करते रहें। ज्ञातव्य है कि अंकुर मिश्रा जौनपुर के सिपाह मोहल्ले के निवासी हैं। इनका “लवकुश इंटरप्राइजेज” के नाम से एक प्रतिष्ठान यहां भी संचालित है। यह यहां भी अपनी शक्ति के अनुसार लोगों की भलाई हेतु सदैव तत्पर रहते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *