
इंडस्ट्री एकेडेमिया के अंतर्गत “आशा किरण प्रोजेक्ट लांच
स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने बढ़ाया कदम
जौनपुर: विश्वविद्यालय के बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा इंडस्ट्री एकेडेमिया कार्यक्रम के अंतर्गत “आशा किरण प्रोजेक्ट 2025” को हीथोक्स-के प्राइवेट कंपनी , ग़ाज़ियाबाद के सीईओ मि. शेखर आनंद, प्रो. राजेश शर्मा संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय , डॉ मनीष कुमार गुप्ता, बॉयोटेक्नोलॉजी द्वारा लांच किया गया । प्रो. राजेश शर्मा ने कहा कि विज्ञान संकाय के बॉयोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री एवं एनवायर्नमेंटल साइंस के विद्यार्थियों में नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए तथा इंडस्ट्री की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये इस प्रकार के प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। मि. शेखर आनंद ने कहा किइस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री तथा एनवायर्नमेंटल साइंस के परास्नातक के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।
आवेदन 30 अप्रैल 2025 तक किया जा सकता है। उसके पश्चात इंडस्ट्री एवं एकेडेमिया के पैनलिस्ट द्वारा प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया जाएगा। उसके पश्चात15 मई को परिणाम की घोषणा की जायेगी।इस परिणाम में प्रथम स्थान पर आने वाले व्यक्ति को रुपये 10000, द्वितीय स्थान वाले को 5000 और तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को ग्लोबल बायोइण्डिया 2025 दिल्ली में प्रतिभाग करने के लिए यात्रा भत्ता देय होगा। भविष्य में इस राशि को बढ़ाया जायेगा।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनीष कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डॉ संजीव मौर्य,डॉ एस पी तिवारी, डॉ सिपाही लाल, डॉ ऋषि श्रीवास्तव, डॉ श्वेता सोनम , डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव,शोध छात्रा शोध छात्रा आतिफा हाफ़िज़ तथा संकाय के परास्नातक के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
