
जौनपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली सदर पुलिस टीम के द्वारा तीन शातिर एवं अंतर्राष्ट्रीय चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।तीनों चोर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं। उनके नाम क्रमशः अजय कुशवाहा, अनीश कुशवाहा और मोहम्मद अमानुल्लाह है। पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी 19/ 3 /25 को मुखबिर की सूचना पर रसूलाबाद भंडारी रोड से चोरी के 15 मोबाइल और अन्य उपकरणों के साथ की हैं। I इन चोरों ने रवि कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप ओलंदगंज से शटर काटकर 11/12 मार्च की रात्रि में चोरी को अंजाम दिया था। सीसीटीवी में कैद होने के फलस्वरुप पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करने में थोड़ी मदद मिली। चोरी हुए मोबाइल की कीमत लगभग 6 लख रुपए बताई जाती है।

