जिलाधिकारी ने विकास भवन का किया अचानक निरीक्षण

Share

समाज कल्याण विभाग में मचा हड़कंप कई कर्मचारी मिले गैरहाजिर

जौनपुर: कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी, सहकारिता विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग का औचक निरीक्षण किया गया।

उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि समाज कल्याण विभाग के लेखाकार कमलेश कुमार, स0 क0 अजीत कुमार और अर्जुन सोनकर, ग्रा0 विकास अधिकारी ज्ञानचन्द अनुपस्थित मिले। सहकारिता विभाग के ग0से0 अजय कुमार सिंह, जिला प्रबंधक/सहकारी पर्यवेक्षक पीसीयू बाल केशव पटेल और कम्प्यूटर आपरेटर सुषमा पाल अनुपस्थित मिली जिस पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही सहायक पटलों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कमचारियों के टेबल पर नेम प्लेट नही लगाया गया है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी कार्यालयों में कर्मचारियों के पटल पर नेम प्लेट लगवाना सुनिश्चित किया जाए।

निरिक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग के स्तर पर लगभग कुल 2204 पेंशन के आवेदन स्वीकृत करने हेतु लम्बित पाये गये जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समाज कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने और लम्बित पेंशन को 48 घण्टे के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी से लम्बित पेंशन आवेदन पत्रों के सन्दर्भ में जानकारी ली गयी। जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में साफ-सफाई पाये जाने पर संतोष जाहिर किया गया।

आज जनसुनवाई के दौरान एक वृद्ध महिला के द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की गयी थी कि उनकी पेंशन नही आ रही है, जिस पर कार्यालय समाज कल्याण अधिकारी का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान पाया कि उक्त वृद्ध महिला को पेंशन लगातार प्राप्त हो रही है। वृद्ध महिला को उनके पेंशन के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए संतुष्ट किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *