
जौनपुर: पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित, वारन्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत, जौनपुर के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह थाना जलालपुर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में मु0अ0सं0-110/2025 धारा-137(2) बीएनएस से सम्बन्धित गुमशुदा बालक विपिन निषाद पुत्र जोखन निषाद निवासी हरदीपुर पो0 सदर बाजार (चम्बलतारा) थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मय हमराह पीयूष कुमार सिंह, का0 दीपक कुमार सिहं व म0उ0नि0 प्रतिमा सिंह, का0 कर्मधीर पाल, का0 श्याम प्रकाश वर्मा के अथक परिश्रम व वाट्स् एप्प पर प्रसारित फोटो के माध्यम से उक्त गुमशुदा विपिन निषाद को जलालपुर चौराहे से डा0 भीमराव अम्बेकर जयन्ती के जुलुस में से सकुशल बरामद किया गया। जिसका आम जन मानस में जलालपुर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
अपहृत बालक का नाम व पता-
1.बालक विपिन निषाद पुत्र जोखन निषाद निवासी हरदीपुर पो0 सदर बाजार (चम्बलतारा) थाना कोतवाली जनपद जौनपुर हालपता ग्राम हरीपुर थाना जलालपुर जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह थाना जलालपुर जौनपुर।2.म0उ0नि0 प्रतिमा सिंह, थाना जलालपुर जौनपुर।3.हे0का0 पीय़ूष कुमार सिंह, थाना जलालपुर जौनपुर।4.का0 दीपक कुमार सिंह, का0 कर्मधीर पाल, का0 श्याम प्रकाश वर्मा थाना जलालपुर जौनपुर।